शेयर मार्केट की न्यूज पाने की सबसे अच्छी साइट कौन सी है?

आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की शेयर मार्केट की न्यूज पाने की सबसे अच्छी साइट कौन सी है? जो हमें सटीक और अपडेटेड जानकारी मुहैया करा सकती है | 

शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी आज के समय में सभी पढ़े लिखें लोग रखना चाहते हैं | 

आज लोगों में जागरूकता इतनी बढ़ गयी है की सभी हर उस निवेश के टूल्स के विषय में जानना चाहते हैं, जिसका इस्तेमाल कर वे अपने लिए कुछ इनकम उत्पादित करें | 

शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में और अंग्रेजी में प्राप्त करने की ढेरों वेबसाइट उपलब्ध हैं | 

लेकिन इस बात का ध्यान रखना भी आवश्यक है की कौन सी वेबसाइट सही और उत्कृष्ट जानकारी अपने पाठक को प्रदान करती है या करने में सक्षम है | 

आज के समय में सुचना इतनी तेजी से प्रकाशित होती है या लोगों तक पहुँचती है की आश्चर्य होता है | 

कई प्लेटफार्म आज ऑनलाइन उपलब्ध है जो सही समय पर जानकारी प्रदान करते हैं | 

उन में से एक है वेबसाइट | किसी भी सुचना को वेबसाइट पर डाला जाता है और नोटिफिकेशन के माध्यम से उस वेबसाइट के विजिटर के पास नए पोस्ट की जानकारी प्रेषित कर दी जाती है | 



share market ke bare mein puri jankari



शेयर मार्केट की पूरी जानकारी पाने के लिए सबसे अच्छी ऑनलाइन वेबसाइट कौन सी है? - (Share Market Ke Bare Mein Jankari Kaise Prapt Karen Aur Sabse Acchi Website Kaun Si Hai)


  • मोनीकंट्रोल
  • लाइव मिंट न्यूज़
  • इकोनॉमिक टाइम्स
  • एनएसई इंडिया
  • ब्लूमबर्गक्विंट (बीक्यू प्राइम)
  • सी.एन.बी.सी – टीवी 18 
  • पल्स ज़ेरोधा
  • मार्केट मोजो
  • अपस्टोक्स 
  • शेयरखान
  • याहू फाईनेंस
  • वैल्यू रिसर्च
  • टिकर बाय फिनोलॉजी
  • ट्रेडिंग व्यू 
  • इक्विटी मास्टर 
  • इन्वेस्टिंग डॉट कॉम 
  • टिकर टेप
  • मॉर्निंग स्टार
  • स्क्रीनर
  • ट्रेड ब्रेंस


शेयर मार्केट के बारे में जानकारी चाहिए तो इन वेबसाइट पर जाकर आप अपनी जानकारी ले सकते हैं | इनमे से कुछ विदेशों की वेबसाइट और बहुत सी भारत की | 

कुछ वेबसाइट के अपना ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिन्हे आप डाउनलोड कर के ऑनलाइन पढ़ सकते हैं | 

इनके ऐप से आप ऑनलाइन ट्रेडिंग या शेयर की खरीद बिक्री भी कर सकते हैं | इनकी वेबसाइट वित्तीय समाचार और बाजार की वर्तमान जानकारी मुहैया कराते हैं | 

ये भारतीय के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार की न्यूज़ और स्टॉक प्राइस अपडेट्स की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करती हैं | 

इन पर बाजार के विश्लेषण की रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है | 

आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करें |

Comments