क्या म्यूच्यूअल फण्ड सेफ है या नहीं

आज इस पोस्ट में क्या म्यूच्यूअल फण्ड सेफ है या नहीं (Kya mutual fund safe hai), इस पर चर्चा करेंगे | 

इस पोस्ट को लिखने के मकसद ये बताना है की म्यूच्यूअल फण्ड आप के इन्वेस्टमेंट के लिए सही है या नहीं | 

मैं खुद ही म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टर हूँ और कई फण्ड में निवेश करता हूँ | 

कुछ फण्ड मैंने इक्विटी और कुछ बैलेंस्ड फण्ड लिए है | 

म्यूच्यूअल फण्ड छोटे इन्वेस्टर के लिए सबसे सही जगह है | 

सभी शेयर मार्किट में डायरेक्ट इन्वेस्ट नहीं कर सकते | क्योंकि शेयर मार्किट की जानकारी होनी आवश्यक है |

वहां ट्रेडिंग खुद की जानकारी के अनुसार करनी पड़ती है और मार्किट के उत्तर चढाव का पूरा रिस्क इन्वेस्टर पर डायरेक्ट पड़ता है | 

अगर कोई इन्वेस्टर शेयर ट्रेडिंग को बेहतर तरीके से नहीं समझता है तो उसे नुक्सान उठाना पड़ सकता है | 

म्यूच्यूअल फण्ड में ये रिस्क कम हो जाता है | 

क्या म्यूच्यूअल फण्ड सेफ है निवेशकों के लिए? - Kya mutual fund safe hai?


म्यूच्यूअल फण्ड में छोटे निवेशक भी पैसा लगा सकते हैं | वे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत अपना निवेश 500 रूपये प्रति माह पर भी शुरू कर सकते हैं | 

दूसरी बात, वे कभी भी अपने निवेश की प्रक्रिया को रोक सकते हैं | 

जितना पैसा उन्होंने निवेश किया है और उन पैसों से जितने यूनिट उन्होंने ख़रीदे हैं, निवेश रोकने के बाद भी उनमे ग्रोथ होता रहेगा | म्यूच्यूअल फण्ड के निवेशकर्ता को खुद से खरीद नहीं करनी पड़ती | 

म्यूच्यूअल फण्ड जब NFO निकलता है तो उसके साथ ही फण्ड मैनेजर की भी व्यवस्था कर देता है जो की इन्वेस्टर के फण्ड को ग्रो करवाने में अपनी भूमिका निभाता है | 

फण्ड के वैल्यू को बढ़ाने और स्टेबल रखने की पूरी जिम्मेवारी फण्ड मैनेजर की होती है | वे अपने अनुभव से इस कार्य को सुचारु तरह से कर पाते हैं | 



Kya mutual fund safe hai



क्या म्यूचुअल फंड सही है या गलत? - Kya mutual fund sahi hai ya galat. 


म्यूच्यूअल फण्ड के सही होने में किसी भी प्रकार का संशय नहीं है| 

ये एक सही इंस्ट्रूमेंट है उन इन्वेस्टरों के लिए जो मार्किट के ग्रोथ के अनुसार अपनी इन्वेस्टमेंट की रकम को बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन स्टॉक मार्किट के विषय में बहुत जानकारी नहीं रखते हैं | 

म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश कैसे करें? - Mutual Fund me nvest kaise kare online


आप कार्वी और कैम्स के प्लेटफार्म का उपयोग कर के ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं | 

कार्वी के द्वारा निवेश के लिए आपको KFintech ऐप का इस्तेमाल करना होगा | जिसके द्वारा आप अपना इन्वेस्टमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं और उसके ग्रोथ को देख भी सकते हैं | 

गूगल  प्ले स्टोर से इस इसे डाउनलोड करें और इसमें मांगी गयी जानकारी भरे | आपको इस ऐप में अपना अकाउंट ओपन करना होगा और तभी आप इसे एक्सेस कर पाएंगे | 

इसी प्रकार से कैम्स म्यूचुअल फंड के लिए myCAMS Mutual लिख कर सर्च करना है प्ले स्टोर पर | 

म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश के दस्तावेज 


आपको नए अकाउंट खोलें के दौरान पर्सनल डिटेल देना होगा साथ ही FATCA फॉर्म भरने को, बैंक अकाउंट की जानकारी देने को , कैंसिल चेक अपलोड करने को कहा जा सकता है | 

आपका KYC वेरिफिकेशन भी होगा आधार कार्ड के द्वारा और उसके बाद आप अपने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं | 

क्या म्यूचुअल फंड में आपका पैसा शून्य हो सकता है? या क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है? (Kya mutual fund mein paisa doob sakta hai)


म्यूचुअल फंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) द्वारा चलाया जाता है और फण्ड मैनेजर द्वारा फण्ड को मैनेज किया जाता है | लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट एक जोखिम भरा इन्वेस्टमेंट होता है | 

इसमें इनवेस्टेड अमाउंट पर रीटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है | 

इसमें निवेशकर्ता के पुरे पैसे डूब सकते हैं | 

इसलिए इन्वेस्टमेंट करने के पहले फण्ड के पोर्टफोलियो में निहित कंपनी की स्टेब्लिटी के प्रति आश्वस्त हो लें | ये एक जोखिम भरा निवेश है |

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है - Mutual Fund Kya Hai


ये एक महत्वपूर्ण प्रश्न है की आखिर म्यूचुअल फंड क्या है? म्यूच्यूअल फण्ड में कई निवेशकर्ताओं का पैसा एक जगह जमा किया जाता है और उन्हें फण्ड के माध्यम से बाजार में निवेशित किया जाता है | 

म्यूच्यूअल फण्ड को एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) द्वारा प्रबंधित किया जाता है | सभी म्यूचुअल फंड का अलग अलग पोर्टफोलियो होता है, जिसमे कई कंपनी में प्रतिशत के अनुसार पैसे को इन्वेस्ट किया जाता है | 

लिस्टेड कंपनी के ग्रोथ के अनुसार ही फण्ड परफॉर्म करता है और रीटर्न देता है | सभी AMC में अमूमन कई म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम होती है | 

वैसे आपको जानकारी दे दें की म्यूचुअल फंड सेक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) द्वारा निर्देशित (रेगुलेट) होती है | 

सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है? - Sabse Best Mutual Fund Konsa Hai


वैसे तो सभी म्यूच्यूअल फण्ड अपने सेक्टर में बेस्ट ही होते हैं | म्यूचुअल फंड भी कई तरह के होते हैं जैसे - स्माल कैप फण्ड, इक्विटी फंड , डेब्ट फण्ड, सेंसेक्स फंड आदि | 

कुछ फंड लम्बे समय में ग्रोथ देता है, कुछ फण्ड सेंसेक्स के उत्तर चढ़ाव के अनुसार ग्रोथ देता है और कुछ बैलेंस फंड होते हैं | इसे इस  प्रकार से समझे - स्माल कैप लम्बे समय में ग्रोथ देता है, सेंसेक्स फण्ड शेयर मार्किट के उत्तर चढ़ाव के अनुसार चलता है, जबकि बैलेंस्ड फंड या डेप्ट फंड पर शेयर मार्किट के उत्तर चढ़ाव का कम असर होता है | 

इसका प्रमुख कारण होता है फण्ड के डिस्ट्रीब्यूशन में अलग अलग प्रतिशत में निवेश का होना | मैंने जो इन्वेस्टमेंट की उसमे सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड फ्लैक्सी कैप, इक्विटी और मिडकैप फण्ड रहें | 

एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फण्ड ने ३ साल के बाद अच्छा रीटर्न दिया | जबकि शुरुआत में में एक्सिस लॉन्ग टर्म इक्विटी फण्ड के ग्रोथ में बहुत तेजी नहीं थी | 

इसलिए किसी भी फण्ड में आप लम्बे समय टेक निवेशित रहें | वो आपको एक अच्छा रीटर्न आवश्य देगा | 

भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड संस्था कौन सी है? - Bharat Ki Sabse Badi Mutual Fund Sanstha Kaun Si Hai?


भारत की सबसे बड़ी म्यूच्यूअल फण्ड संस्था में नाम आता है  - (1) यूनियन ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया  (2) एसबीआई म्यूच्यूअल फंड (3) रिलायंस म्यूच्यूअल फण्ड (4)  इंडिया बुल्स | 

वैसे भारत की सबसे बड़ी संस्था के तौर पर UTI का नाम आता है, जिसकी स्थापना 1963 में हुईं थी और ये इंडिया की पहली म्यूच्यूअल फंड की कंपनी थी | 

आकड़ों की बात करें तो युटीआई  के पास 4.2 लाख करोड़ रूपये की सम्पति मैनेजमेंट थी | कुछ वर्ष पहले एसबीआई म्यूच्यूअल फंड का नाम बड़ी संस्था में आता था | 

टॉप 10 म्यूचुअल फंड 2023-24 के लिए कौन से हैं?


सभी फण्ड के इन्वेस्टर इसी आशा से पैसे इन्वेस्ट करते है की उनके पैसे में अच्छी वृद्धि होगी और वे महंगाई के अनुरूप अपने पैसे को ग्रो करा जायेंगे | 

लेकिन कुछ म्यूच्यूअल फण्ड उन आशाओं को पूरा करने में बाजी मार लेते हैं और कुछ को और ज्यादा समय चाहिए होता है | 

हाल में कुछ म्यूच्यूअल फण्ड ने अच्छा रीटर्न दिया और मार्किट में उनका रेपुटेशन भी बढ़ा | उनमे से कुछ प्रमुख का नाम है - 

  • रिलायंस म्यूचुअल फंड
  • आदित्यबिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड
  • म्यूचुअल फंड बॉक्स
  • टाटा म्यूचुअल फंड
  • एसबीआई म्यूचुअल फंड
  • एचडीएफसी म्यूचुअल फंड
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड
  • डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड
  • एक्सिस म्यूच्यूअल फण्ड 
  • फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉल कंपनियों

आज भारत की म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूशन की सबसे बड़ी कंपनी सेपिएंट वेल्थ (Sapient Fund) है और आज ये चर्चा में भी बनी हुईं है | 

इस कंपनी की शुरुआत लगभग बारह साल पूर्व हुईं थी | इसका असेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम आज 7800 करोड़ का है | आज के समय में लगभग 42 फंड हाउस चल रहे हैं |

आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करें | 

Comments