हेल्थ इंश्योरेंस के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है

आज इस पोस्ट में इस बात को जानेंगे की हेल्थ इंश्योरेंस के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है? वैसे तो भारत में आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे सभी को पता है | 

सबसे बड़ी बात ये है की आज भारत सरकार भारतवासी के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित है और इसलिए कई योजनाए आम लोगों के हित में चलाये जा रहे हैं | 

उदाहरण के तौर पर आप आयुष्मान भारत योजना | जिसमे पांच लाख तक का हेल्थ इन्शुरन्स दिया जा रहा है | भारत में कई और भी हेल्थ सेक्टर की परियोजना चलायी जा रही है | 

इनमे से कुछ को भारत की केंद्र सरकार और कुछ को स्टेट की सरकारें चला रही हैं | 

इस पोस्ट में ये जानने की कोशिस करेंगे की आपके परिवार के लिए सबसे अच्छी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी कौन सी है?


परिवार के लिए सबसे अच्छी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी कौन सी है?

वैसे तो सभी इंश्योरेंस कम्पनियाँ आईआरडीए द्वारा रेगुलेट होती हैं | इरडा भारत सरकार का ही एक उपक्रम है | इसलिए सभी तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट निति और नियम के साथ ही आम लोगों के लिए बनाये जाते हैं | 

इनमे आम जनता की हितों को ध्यान में रखकर ही लाभ को निर्धारित किया जाता है | 

परिवार के लिए सबसे अच्छी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी वो होगी, जिसमे पारदर्शिता हो और पालिसी लेने के साथ ही स्वास्थ्य का बिमा चालू हो जाए | 

रिस्क कवर तुरंत ही शुरू हो जाए वो भी बिना किस शर्त के | हेल्थ इंश्योरेंस में किसी प्रकार की छुपी हुईं शर्ते निहित न हों| 

ये बिमा परिवार के सभी सदस्यों को कवर करें और हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए सबसे अच्छा कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी हों | 

किसी भी परिवार स्वास्थ्य बीमा में निचे दिए निम्न बिंदु का होना उस पालिसी धारक के लिए लाभदायक होगा | 

  • स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में अचानक या किसी प्रकार की दुर्घटना जो की अप्रत्याशित या अनैच्छिक हो, उसको कवर करें | 
  • बीमित व्यक्ति को आपातकालीन वार्ड/आईसीयू में भर्ती करने के लिए निवास से अस्पताल तक या एक अस्पताल/नर्सिंग होम से दूसरे अस्पताल/नर्सिंग होम में एम्बुलेंस द्वारा स्थानांतरित करने में आवश्यक रूप से लगने वाली एम्बुलेंस सेवा शुल्क पॉलिसी के तहत स्वीकार्य हो।
  • कोई बीमित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होता है तो परिचारक भत्ता राशि देय होनी चाहिए | 
  • बीमाधारक को अस्पताल में इलाज के लिए कैशलेस सुविधा मुहैया कराई जाए | 
  • बीमित व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती होने पर डेली हॉस्पिटल कॅश अलाउंस की सुविधा पालिसी में विद्यमान हो | 
  • बीमारी या चोटों के डे केयर उपचार के ऐवज में भुगतान की सुविधा हो | 
  • अस्पताल में भर्ती होने से पहले और डिस्चार्ज होने के बाद के खर्च का भुगतान कवर हो | 
  • पहले से मौजूद बीमारी, इसका मतलब है कोई भी बीमारी या चोट या संबंधित स्थिति जिसके लिए बीमित व्यक्ति में संकेत या लक्षण थे, बीमाकर्ता द्वारा जारी की गई पॉलिसी में उसे कवर किया गया हो | यानी उस के कारण क्लेम रिजेक्ट न हो |



health insurance ki sabse acchi company kaun si hai



बेस्ट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी इन इंडिया - Health Insurance Ki Sabse Acchi Company Kaun Si Hai

परिवार के लिए कई सरकारी और प्राइवेट इंश्योरेंस कम्पनियाँ स्वस्थ्य बिमा प्रदान करती हैं | आपको ये देखना पड़ेगा की आपकी आवश्यकता कैसी है और पॉलिसी का प्रीमियम कितना है | 

क्या आप उतना प्रीमियम देने में समर्थ हैं | निचे कुछ बिमा कंपनियों की लिस्ट दी गयी है, आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उनमे से किसी एक का चयन कर सकते हैं | 

हेल्थ बिमा जिस भी कंपनी का लें, आप अपने दिमाग में एक बात जरूर रख लें की उन बिमा का प्रीमियम आपको समय पर देना है और उन्हें लम्बें समय तक चलाना है | 

इस का प्रमुख कारण है की कई हेल्थ इंश्योरेंस का कवरेज कई गंभीर बिमारियों के लिए तीन साल के बाद शुरू होती है | 

अगर पालिसी ब्रेक होगी तो रिन्यूअल होने के बीच में किसी भी प्रकार का कवरेज नहीं मिलेगा | पालिसी के पुनः सञ्चालन के लिए आप को पेनाल्टी भी देनी पड़ेगी | 

सरकारी इंश्योरेंस कंपनी 


  • ओरिएंटल इंडिविजुअल मेडिक्लेम पॉलिसी - 18 से 80 वर्ष की आयु के लिए 
  • यूनाइटेड इंडिया यूएनआई क्रिटिकेयर हेल्थ केयर प्लान - 21 से 65 वर्ष की आयु के लिए
  • न्यू इंडिया एश्योरेंस सीनियर सिटीजन मेडिक्लेम पॉलिसी -  60 से 80 वर्ष की आयु के लिए (80 साल के बाद पालिसी डिस्कन्टिन्यूए न हो तो रिन्यूअल)
  • नई राष्ट्रीय परिवार मेडिक्लेम पॉलिसी (नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी) - एलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथी कवर - 18 से 65 वर्ष की आयु के लिए 

प्राइवेट इंश्योरेंस कम्पनी


  • आदित्य बिड़ला एक्टिव एशर डायमंड प्लान
  • टाटा एआईजी मेडिकेयर प्लान
  • रिलायंस क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस
  • यूनिवर्सल सोमपो कंप्लीट हेल्थकेयर प्लान
  • मैक्स बूपा हेल्थ कंपेनियन इंडिविजुअल प्लान
  • स्टार फैमिली हेल्थ ऑप्टिमा प्लान
  • एसबीआई आरोग्य प्रीमियर पॉलिसी
  • रॉयल सुंदरम लाइफलाइन सुप्रीम हेल्थ प्लान
  • बजाज एलियांज हेल्थ गार्ड

इन सभी मेडिक्लेम में कई लाभ बीमित व्यक्ति के लिए निहित है | परिवार के लिए सबसे अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस कौन सा है? 

इसका जबाब देना थोड़ा मुश्किल है|  इसके लिए आपको सभी हेल्थ पॉलिसी के बेनिफिट को ध्यान से पढ़ना होगा और ये देखना होगा की किस प्लान में आपके जरुरत को पूरा करने की काबलियत है | 

सभी हेल्थ इन्शुरन्स आम लोगों को ध्यान में रखकर ही बनी है | लेकिन सभी की जरुरत अलग अलग होती है | 

इसके लिए इन में से किसी एक कंपनी के वेबसाइट पर जाकर पॉलिसी ब्रोसर को डाउनलोड कर लें और उन्हें ध्यान से पढ़ें | आपको सही और सटीक जानकारी मिलेगी | 

हेल्थ इंश्योरेंस कितने साल का होता है?

सभी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी अपने प्रोडक्ट को पब्लिक में लाने के पहले इरडा को फाइनल अप्रूवल के लिए भेजती हैं| हेल्थ इंश्योरेंस में कवरेज शुरू होने का साल और कब तक कवरेज देना है ये शामिल रहता है | 

कवरेज देने के समय में किस साल में कौन सी बीमारी को कवर किया जायेगा, वो भी जानकारी शामिल रहती है | 

अमूमन देखा जाता है की तीन साल पॉलिसी बिना ब्रेक के चलते रहने के बाद कुछ क्रिटिकल बिमारियों का कवरेज बीमाकर्ता हो मिल जाता है और जैसे जैसे पॉलिसी अगले साल में प्रवेश करती जाती है कवरेज भी बढ़ता जाता है | 

करीब पाँच साल चलने के बाद कई गंभीर बिमारियों को कवर मिल जाता है | सभी पॉलिसी में ये पीरियड समान नहीं हो सकता है | 

कुछ ऐसी पॉलिसी भी विद्यमान है जिसमें फर्स्ट ईयर में ही कवर मिलता है और कुछ में डे-वन से | इसलिए ब्रौज़र को पढ़ना जरुरी है | 

भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छा कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी

कई हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनियाँ कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी की सुविधा देती है | कैशलेस की सुविधा युक्त पॉलिसी से बीमित व्यक्ति निर्धारित नेटवर्क हॉस्पिटल में जाकर अपना इलाज करा सकता है | 

कुछ आवश्यक पैसों का भुगतान कर के कवर किये गए ट्रीटमेंट प्रोसीजर के लिए उसे भुगतान नहीं करना पड़ता है| कंपनी डायरेक्ट हॉस्पिटल को पैसे ट्रांसफर कर देती है | 

इससे बीमित व्यक्ति को इलाज कराने में सुविधा होती है | 

भारत में परिवार के लिए सबसे अच्छा कैशलेस मेडिक्लेम पॉलिसी की बात करें तो निम्न इन्शुरन्स कंपनी से कैशलेस सुविधा का लाभ ले सकते हैं | 

  • न्यू इंडिया एश्योरेंस मेडिक्लेम पॉलिसी
  • ओरिएंटल इंडिविजुअल मेडिक्लेम पॉलिसी
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड स्वास्थ्य बीमा
  • अपोलो म्यूनिख ऑप्टिमा रीस्टोर फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान

आपको ये पोस्ट अगर अच्छा लगा हो तो शेयर करें | 

Comments