क्रिप्टो करेंसी क्या होती है इसका क्या उपयोग है?

आईये इस पोस्ट के माध्यम से ये जानते हैं की क्रिप्टो करेंसी क्या होती है इसका क्या उपयोग है? वैसे तो आज इस के विषय में सभी व्यक्ति कम या ज्यादा जरूर जानता है | 

कुछ लोग तो इसमें निवेश भी करते हैं | भारत में इसका प्रचलन अब जोर पकड़ रहा है और आने वाले समय में शायद ये सभी लोगों को आसानी से उपलब्ध भी हो जाए | 

हो सकता है इसे भी लोग म्यूच्यूअल फण्ड और स्टॉक मार्किट की तरह ही जाने | 


क्रिप्टो करेंसी क्या है इसके फायदे और नुकसान - Cryptocurrency Kya Hai, Cryptocurrency Ke Fayde Aur Nuksan

क्रिप्टोकरेंसी एक आभासी यानि डिजिटल मुद्रा है | ये एक विकेन्द्रीकृत मुद्रा के तौर पर उपलब्ध है, इसका शाब्दिक अर्थ है की इस मुद्रा पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है | 

कोई संस्था भी इसको नियंत्रित नहीं करती है | इस करेंसी में लाइटकॉइन, एथेरियम और बिटकॉइन शामिल हैं | इस मुद्रा के सभी ट्रांसेक्शन यानि लेन देन ब्लॉकचैन पर दर्ज की जाती है | 

जो की एक डिजिटल खता-बही का काम करती है | 

इस ब्लॉकचैन पर किसी भी प्रकार के ट्रांसेक्शन यानि लेन देन में कोई भी व्यक्ति हेरा फेरी नहीं कर सकता, इसका मुख्या कारण इस मुद्रा का विकेन्द्रीकरण होना है | 

इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के डिजिटल लेन देन में किया जाता है | क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग कर व्यक्ति अपने समय और रिसोर्स दोनों को बचता है |

इसके विकेन्द्रीकृत होने के कारण किसी सरकार या संस्था का इसपर कोई भी स्वमित्वा नहीं होता है | इस करेंसी को दो व्यक्तियों या पार्टी के बीच ट्रांसफर करने में बैंक या कंपनी की आवश्यकता नहीं होती है | 

इसके उपयोग के लिए दोनों पार्टी के पास डिजिटल वॉलेट होना आवश्यक है | उसी में उपयोगकर्ता अपनी कुंजियों को रख सकता है | क्रिप्टोकरेंसी को 2009 में उपयोग में लाया गया है | 

उस दौरान बिटकॉइन प्रचलित हुआ था | कोई भी इसको उपयोग में लाने के लिए "माइनिंग" प्रक्रिया को अपना सकता है | 


क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है? - Cryptocurrency Ka Bhavishya Kya Hai

दुनिया में छायी मंदी का प्रभाव क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में दिखा गया है | आज के समय में भारत सरकार ने भी इसको लेकर कुछ नियम बनाये है | 

इस करेंसी से होने वाली आमदनी पर भी टैक्स लगाने के प्रावधान किया गया है | क्रिप्टो से हुईं आय पर 30% टैक्स और इसके लेनदेन पर 1% TDS लगाया जा रहा है | 

इसमें निवेश के लिए लोग आगे आ रहे हैं | वर्तमान में क्रिप्टो के बाजार में बिटकॉइन ने करीब 60% तक रीटर्न दिया है और ये एक अच्छा संकेत है निवेशकों को आकर्षित करने का | 

ये आंकड़े World Economic Forum के हैं | इसके विकेन्द्रीकरण और बाजार के अस्थिरता के कारण भले ही निवेशकर्ता इसमें निवेश करने से हिचकते हों या अपने पैसे निकल रहे हों, लेकिन इस करेंसी के रीटर्न उन्हें आकर्षित जरूर कर रहे हैं |

हाल में रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने इस क्रिप्टो करेंसी को बेहद खतरनाक बता दिया था | 


cryptocurrency kya hoti hai in hindi



क्रिप्टो करेंसी में कैसे निवेश करें - Cryptocurrency Me Nivesh Kaise Kare

कोई भी ब्रोकरेज फर्म या बैंक आपको क्रिप्टो करेंसी खरीदने का विकल्प नहीं देते हैं | इन डिजिटल टोकन को कुछ क्रिप्टो करेंसी के निर्धारित एक्सचेंज से ही खरीद सकते हैं | 

इस करेंसी का ट्रेडिंग बिना नाम यानि गुमनाम रूप में की जाती है | 

अब एक प्रश्न ये है की क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें? इस करेंसी को निचे दिए गए प्लेटफार्म से ख़रीदा और रखा जा सकता है |   

  • वज़ीर एक्स
  • बिनेंस
  • लेज़र 
  • कॉइन डीसीएक्स 
  • बीयूवाई यु कॉइन  
  • जेबपे 


क्या क्रिप्टो करेंसी भारत में होगी बैन

अभी तक तो भारत में क्रिप्टो करेंसी पर किसी प्रकार का बैन नहीं है | आने वाले समय में क्या होगा कहा नहीं जा सकता | क्योंकि अभी तो भारत सरकार इसके लेनदेन पर टीडीएस और टैक्स भी लगा रही है | 

कही न कहीं भारत सरकार को इससे आमदनी भी है | वित्तमंत्री ने कहा की विचार विमर्श के बाद सरकार इसे बैन करने या न करने पर फैसला लेगी | 

कुछ बातें ये सोचने पर मजबूर करती हैं की क्रिप्टो करेंसी सरकार बंद कर सकती है आने वाले समय में | क्योंकि क्रिप्टो करेंसी के चलन से मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिमनल एक्टिविटी होने की सम्भावना प्रबल है | 

इसके अलावा दूसरी खतरनाक बात ये है की इस करेंसी को खरीदने वाले और बेचने वाले के नाम का पता नहीं चलता है | 

ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें |

Comments